राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलटी, ऐसे हुआ हादसा

अबतक इंडिया न्यूज 22 दिसम्बर । राजस्थान के पाली जिले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में एक हादसा हो गया. बताया जा रहा है, कि एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी (बोलेरो) अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बोलेरो में सवार छह पुलिसकर्मियों में से तीन घायल हो गए. सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है.
पूर्व सीएम ने पूछा घायलों का हाल
जैसे ही पूर्व सीएम को इसकी जानकारी मिली. वे घायलों के पास पहुंचीं और उन्हें एम्बुलेंस में बैठाकर राजकीय चिकित्सालय बाली रवाना किया. उनके साथ बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह को भेजा, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. घायल अभी बाली अस्पताल में भर्ती हैं. जहां कलेक्टर, मंत्री, एसपी चूनाराम जाट, विधायक पुष्पेंद्र सिंह मौके पर मौजूद हैं.
यह हादसा बाली और कोट बालियान के बीच हुआ, जब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए मुंडारा गांव जा रही थीं. हादसे के बावजूद वसुंधरा राजे पूरी तरह सुरक्षित रहीं और घटनास्थल से जोधपुर की ओर रवाना हो गईं.
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
भाजपा नेता राकेश परिहार, जो काफिले का हिस्सा थे, ने बताया कि पुलिस की बोलेरो उनके वाहन के आगे चल रही थी. दुर्घटना होते ही उन्होंने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.
पुलिस जांच जारी
घटना पाली जिले के रोहट और पणिहारी चौराहे के पास हुई, जहां भाजपा पदाधिकारियों ने वसुंधरा राजे का स्वागत भी किया था. हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है.गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सुरक्षित रहीं. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
पहले भी हुए हादसे
बदा दें, कि 11 दिसंबर 2024 को राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के काफिले का एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में हादसे में सीएम भजन लाल के काफिले की एक गाड़ी पलट गई थी, जिसमें IAS की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं इस के कुछ ही दिन बाद, ही राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के काफिले में शराब के नशे में एक ड्राइवर ने ट्रक घुसा दिया था. हालांकि इस हादसें किसी को कोई हानि नहीं पहुंची थी.