मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट ! सरकार का एक साल पूरा होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना

अबतक इंडिया न्यूज जयपुर । जनवरी के पहले सप्ताह में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई हैं! सरकार का एक साल पूरा होने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. मंत्रिमंडल में अभी भी नियमानुसार 6 पद खाली हैं.मंत्रियों की परफॉर्मेंस के आधार पर विभागों में फेरबदल भी संभव है.
मुख्यमंत्री और दिल्ली के स्तर पर प्रारंभिक होमवर्क भी पूरा हो चुका है. इसी तरह हायर ब्यूरोक्रेसी में भी बड़ा फेरबदल होगा. 1 जनवरी को IAS अधिकारियों के प्रमोशन होंगे और प्रमोशन के साथ ही बड़ी तबादला सूची आ सकती है . मुख्यमंत्री ने भी उच्चाधिकारियों को अपने भाषण में ऐसे संकेत देते हुए कहा कि मेरे पास पूरा हिसाब है.
मुझे पता है कौन कितना काम कर रहा. परफॉर्मेंस का पूरा चिट्ठा मेरे पास तैयार है. किसी को पूछना है तो आ सकते हैं आपकी रिपोर्ट बता दूंगा. मुझे मालूम है अच्छा काम किसका और कौन ढिलाई कर रहा है. किसी को रात को टास्क मिलता है और सुबह तक काम पूरा होता है, तो अपने आप ही परफॉर्मेंस भी दिख जाती है.