Breaking newsखेलदिल्ली NCRदेशराजस्थानराज्य
बीकानेर की आज्ञा ने एयर पिस्टल शूटिंग में किया नेशनल क्वालीफाई

अबतक इंडिया न्यूज 21 दिसम्बर । दिल्ली के डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में बीकानेर की आध्या बिश्नोई ने U – 12 Sub यूथ क्लब में 10 मीटर air pistol शूटिंग स्पर्धा में 527 अंक हासिल कर नेशनल क्वालीफाई किया।
आद्या के पिता BSF में इंस्पेक्टर पद पर हैं। आद्या ने इसका श्रेय अपनी माता सुमन, पिता राजेंद्र बिश्नोई और गुरु सुनिल को दिया है।