Breaking newsटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने जन्मदिन पर किए मां करणी के दर्शन, देशनोक एसचओ सहित थाना स्टॉफ ने आईजी के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन के लिए की प्रार्थना

अबतक इंडिया न्यूज 24 दिसम्बर देशनोक । मंगलवार को बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने अपने जन्मदिन के दिन देशनोक पहुंचकर करणी माता मंदिर में विशेष पूजा -अर्चना कर आशीर्वाद लिया। मंदिर प्रन्यास की ओर से मां करणी के विशेष भोग से मुँह मीठा करवाकर जन्मदिन की बधाई दी गई । प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह, उपाध्यक्ष सीता दान ने मां करणी की तस्वीर व साहित्य भेंट कर पारंपरिक स्वागत किया।
इससे पूर्व देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत सहित देशनोक थाना स्टाफ ने आईजी के जन्मदिन पर करणी माता मंदिर में विशेष प्रार्थना कर आईजी ओमप्रकाश के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की।