Breaking newsटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशभारतीय रेलराजस्थान
मरुधर एक्सप्रेस को लेकर आई बड़ी खबर , चेक करें शेड्यूल

अबतक इंडिया न्यूज जोधपुर,13 दिसंबर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण मरुधर एक्सप्रेस रविवार को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से चार घंटे देरी से रवाना होगी।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है जिसके कारण प्लेटफॉर्म संख्या 1,2 व 3 पर निर्माण कार्य कराए जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्य के चलते ट्रेन 14864,जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस जो 15 दिसंबर रविवार को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित समय सुबह 8.15 बजे से 4 घंटे देरी से रवाना होगी।