बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, बोले- हिन्दू चार बच्चे पैदा करें…

अबतक इंडिया न्यूज 4 दिसम्बर । आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बाद अब बाग़ेशवर बाबा ने बड़ा देकर बच्चा पैदा करने के मुद्दे पर फिर एक नई बहस को जन्म दे दिया । बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर से मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा में बड़ा बयान दिया है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है, कि देश में हिंदुओं की संख्या कम हो रही है. यह चिंताजनक है. घटती हुई हिंदुओं की आबादी और गजवा ए हिंद चाहने वाले लोगों की बढ़ती हुई आबादी इस देश के लिए घातक है, इसलिए मैं कहता हूं, हिंदुओं को कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए. और उनमें से दो बच्चे सनातन धर्म के लिए समर्पित करने चाहिए.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने घटती आबादी को समाज के लिए चिंताजनक बताया . रविवार को एक कार्यक्रम में भागवत ने कहा, एक महिला को अपने जीवन में कम से कम तीन बच्चे पैदा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर किसी समाज की जन्मदर (फर्टिलिटी रेट) 2.1 से नीचे गिर जाए तो समाज अपने आप खत्म हो जाता है.
उन्होंने कहा, हमारे देश में जनसंख्या नीति 1998 या 2002 में बनाई गई थी. उसमें साफ कहा गया था कि फर्टिलिटी रेट 2.1 से नीचे नहीं होनी चाहिए. इसलिए हर हर दंपति को कम से कम 3 बच्चे पैदा करना चाहिए.