Breaking newsक्राइमराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
फिरौती नही देने पर गाड़ी से कुचलने का प्रयास, देशनोक थाने में मामला दर्ज

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 1 दिसम्बर । देशनोक थानाक्षेत्र के गांव पलाना में फिरौती नही देने पर मारपीट कर गाड़ी से कुचलकर जान से मारने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है।देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पलाना निवासी प्रेमरतन जाट ने नवलकिशोर जाट के खिलाफ मारपीट कर सोने की चैन छिनने,मोबाइल तोड़ने व फिरौती नही देने पर गाड़ी से कुचलकर जान से मारने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है।पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(5),308(2),109(1) में मामला दर्ज कर जांच उप सहायक निरीक्षक हनुमंत सिंह को सौंपी है।