नई प्याज की फसल की आवक शुरू , भाव में जबरदस्त गिरावट , पढ़ें पूरी खबर

अबतक इंडिया न्यूज 7 दिसम्बर । भरतपुर में कई महीनों से आसमान छू रहे प्याज के भाव अब अलवर की प्याज आने से गिरावट पर हैं. पहले जहां प्याज के बढ़ते भाव लोगों और गृहिणियों के लिए परेशानी बने हुए थे लेकिन अब भरतपुर में आई अलवर की नई प्याज की फसल की आवक ने मंडियों में लोगों और गृहिणियों को राहत की सांस दी है. अलवर नई प्याज की बंपर पैदावार और भरपूर आवक के चलते भरतपुर की मंडियों में प्याज के भावों में अचानक कमी देखने को मिली है.
प्याज के थोक विक्रेता दिनेश चंद कोली ने मीडिया को बताया कि फिलहाल मंडी में प्याज 25 से 35 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. पहले यही प्याज 60 से 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी जिससे आम लोगों का बजट बिगड़ गया था अब नई फसल की आवक के कारण प्याज के दाम में और गिरावट की संभावना जताई जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अलवर और आस-पास के इलाकों में प्याज की बंपर पैदावार हुई है, जिसके चलते बाजार में प्याज की आपूर्ति काफी बढ़ गई है.
जहां पहले प्याज को डोलियों में सजाकर के बेचा जाता था तो वहीं अलवर की प्याज आने से अब प्याज की ढेरी लगा करके बेच रहे हैं. अब गृहिणियों और आम जनता के लिए राहत की बात है. पहले जहां रसोई का बजट बिगड़ता नजर आ रहा था अब नई कीमतों ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. प्याज एक ऐसी जरूरी वस्तु है. जो हर घर में रोजमर्रा के खाने में इस्तेमाल होती है.ऐसे में इसके दाम में आई कमी से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है.
थोक और खुदरा बाजार में प्याज की नई फसल की आवक से उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में प्याज के दाम और भी नीचे जा सकते हैं. इससे न केवल स्थानीय बाजारों में बल्कि आस-पास के इलाकों में भी ग्राहकों को फायदा मिलेगा. किसानों के लिए यह बंपर पैदावार लाभकारी साबित हो सकती है. जबकि ग्राहकों के लिए यह काफ़ी अच्छी और राहत की बात है.