Breaking newsचिकित्सायुवाराजस्थानराज्य

राजस्थान कैंसर इंस्टीट्यूट में भर्ती जिस मासूम के चूहों ने पैर कुतरे उसकी मौत ,यह कैसा कुप्रबंधन ? मासूम की मौत का जिम्मेदार कौन ?

अबतक इंडिया न्यूज 13 दिसम्बर जयपुर । केंद्र व राज्य सरकारें स्वास्थ्य सुधार को लेकर बड़े -बड़े दावे करती है , लेकिन धरातल पर कुप्रबंधन व लापरवाही सरकारी व्यवस्थाओं को आईना दिखा देती है . राजस्थान में कैंसर के सबसे बड़े इंस्टीट्यूट को एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कचरागाह बना दिया है.जी हां, ये कोई हमारा आरोप नहीं, बल्कि स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के उस कुप्रबन्धन की बानगी है, जिसमें गंभीर संक्रमण के बीच इलाज को मजबूर दस साल के अंश ने आखिरकार दम तोड़ दिया.ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित ये अंश वहीं बच्चा था, जिसके पैर को अस्पताल में उपचार के दौरान चूहों ने कुतर लिया था.घटना के बाद एकतरफ जहां पूरे इंस्टीट्यूट में हड़कंप मच गया तो वहीं दूसरी ओर सभी जिम्मेदार एक दूसरे पर पल्ला झाडते नजर आए.

किसके कुप्रबन्धन से कचरागाह में तब्दील हो रहा  कैंसर इंस्टीट्यूट:
-सबसे बड़े कैंसर हॉस्पिटल में मरीजों का दर्द बढ़ाती दयनीय हालात
–  बारूथम में जगह जगह गंदगी के ढ़ेर दिखाकर रो पड़े कैंसर के मरीज
-गंदगी की वजह से आलम ये था कि चूहों ने वार्ड से लेकर गार्डन तक मचा रखा आतंक
-मरीजों के बैड्स पर उछलते कूदने नजर आए चूहें, तो महिलाएं अव्यवस्थाओं से दिखी शर्मशार
-कई बार शिकायत  हो चुकी  है,लेकिन शायद जिम्मेदारों को मरीजों का दर्द नजर नहीं आता है

आखिर कहां जा रहा सफाई का करोड़ों का बजट !:
-सबसे बड़े कैंसर हॉस्पिटल में मरीजों का दर्द बढ़ाती दयनीय हालात
-स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के अधीक्षक डॉ संदीप जसूजा की माने तो
-इंस्टीट़्यूट में हर माह 22 से 25 लाख रुपए साफ सफाई पर होते है खर्च
-पेस्ट कंट्रोल का भी टेंडर में प्रावधान, लेकिन मौके पर चूहों का मचा आतंक
-लेकिन जिस तरह से मुख्य बिल्डिंग और वार्ड में देखी जा रही बदहाल
-उसको देखकर खुद चिकित्सक और स्टॉफ ही उठा रहे खर्च पर सवाल
-क्योंकि, अस्पताल में इस गंदगी के आलम को वे खुद भी झेलने को मजबूर
-हालांकि, डॉ जसूजा का दावा- एसएमएस मेडिकल कॉलेज से होते है टेंडर
-हमने तो फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के लिए कई बार कॉलेज प्रशासन को लिखा है
-अब सवाल ये, आखिर किसके इशारे पर गंदगी के बावजूद हो रहा करोड़ों का भुगतान ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!