
अबतक इंडिया न्यूज 13 दिसम्बर । अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई है और उससे एक दिन पहले रात को प्री-रिलीज शो रखा गया था. जिसमें अल्लू अर्जुन खुद शामिल हुए थे. ये प्रीमियर हैदराबाद के संध्या थिएटर में रखा गया था जहां पर अल्लू अर्जुन को देखने के लिए थिएटर में भगदड़ मच गई थी. जिसमें 1 महिला की दम घुटने से जान चली गई थी. इस घटना को लेकर चिक्कडपल्ली पीएस में मामला दर्ज किया गया था. इस केस में अब पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है.
अल्लू अर्जुन ने जताया था दुख
अल्लू अर्जुन से अब मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी. इस मामले में अल्लू अर्जुन और उनकी टीम ने शोक भी जताया था. उन्होंने महिला के परिवार से मुलाकात की थी और उन्हें 25 लाख रुपये की मदद करने का वादा भी किया था. साथ ही, अल्लू ने ये भी कहा था कि वो बच्चों का मेडिकल खर्च उठाएंगे और भविष्य में भी उनके लिए उपलब्ध रहेंगे. उनकी हर जरूरी जरूरत का ख्याल रखेंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि वो परिवार से मिलने भी जाएंगे.
अल्लू अर्जुन ने दायर की थी याचिका
भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन के खिलाफ दर्ज किए मामले को खारिज करने के लिए एक्टर ने हाई कोर्ट में अपील की थी. उन्होंने पुलिस के लिखी हुई एफआईआर को खारिज करने की याचिका दर्ज की थी. अल्लू ने कहा था कि इस घटना में महिला की मौत हो गई है ये दुखद है. किसी फिल्म की रिलीज के मौके पर थिएटर में आना स्वाभावि है. वो पहले भी कई बार फिल्म रिलीज के दौरान थिएटर गए हैं मगर ऐसी घटना कभी नहीं हुई है. उन्होंने आने से पहले ही थिएटर मैनेजमेंट और एसीपी को जानकारी दे दी थी. इसमें उनकी कोई लापरवाही नहीं है.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने भगदड़ की वजह से संध्या थिएटर प्रबंधन को बताया. पुलिस ने बताया कि थिएटर प्रबंधन ने अल्लू अर्जुन के आने की जानकारी नहीं दी. घटना उस समय हुई जब अल्लू अर्जुन अपने बाउंसर के साथ अंदर जा रहे थे. जब इस घटना के लिए थिएटर प्रबंधन जिम्मेदार है तो फिर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी कैसे हुई, यह सवाल बना हुआ है.
अल्लू अर्जुन को 14 दिन की जेल, भेजे गए न्यायिक हिरासत में
पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
अल्लू अर्जुन के परिवार के पास पहुंचे पवन कल्याण और चिरंजीवी
एक्टर पवन कल्याण अल्लू अर्जुन के परिवार से मिलने हैदराबाद पहुंच चुके हैं. सुपरस्टार चिरंजीवी पहले से ही पुष्पा 2 एक्टर के परिवार के साथ हैदराबाद में हैं.
अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में आए केटीआर, राज्य सरकार को लिया आड़े हाथ
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद भारत राष्ट्र समिति के केटी रामा राव (केटीआर) ने पुष्पा एक्टर के बचाव में पोस्ट करते हुए लिखा है कि ये शासन करने वालों की असुरक्षा की चरम सीमा है. उन्होंने लिखा है, ”भगदड़ के पीड़ितों के लिए मेरी सहानुभूति है लेकिन वो राज्य सरकार के ‘अत्याचारी व्यवहार’ की निंदा करते हैं.