Breaking newsटॉप न्यूज़मौसमराजस्थान

राजस्थान में कोल्ड वेव को लेकर अलर्ट

अबतक इंडिया न्यूज 8 दिसम्बर । राजस्थान में सर्दी का असर तेजी से बढ़ता दिख रहा है. मौसम विभाग ने आगामी हफ्ते से कड़ाके की ठंड पड़ने को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 10 दिसंबर से कई शहरों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान के कुछ हिस्सों में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. माउंट आबू और सीकर में 5 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा. चूरू में 5.6 डिग्री, अलवर में 6.6 डिग्री, संगरिया में 5.7 डिग्री, पिलानी में 6.3 डिग्री और करौली में 7.9 डिग्री तापमान रहा. वहीं भीलवाड़ा में 8.6 डिग्री, श्रीगंगानगर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.7 डिग्री और अजमेर में 8.8 डिग्री तापमान दर्ज हुआ.

मौसम विभाग के अनुसार रविवार से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसका असर उत्तर भारत के सभी प्रदेशों में देखने को मिल सकता है. ऐसे में यहां से चलने वाली सर्द हवाएं राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में ठंड बढ़ाएंगी. वहीं 11-12 दिसंबर को राजस्थान के पश्चिमी और उत्तर पूर्वी जिलों में भी ठंडी हवा चलने की संभावना है.

बीते 24 घंटे से बाड़मेर को छोड़कर अधिकतर शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से कम है. शुक्रवार को बाड़मेर में सर्वाधिक तापमान 30.6 डिग्री रहा. जालौर में 29.3 डिग्री, जोधपुर में 29.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 28.4 डिग्री और जैसलमेर में 28.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!