Breaking newsयुवाराजस्थानराज्य
भांकरोटा अग्निकांड जैसा बड़ा हादसा होने से टला, 75 सिलेंडर वाले CNG ट्रक में आग लगने से मचा हड़कंप

अबतक इंडिया न्यूज 23 दिसम्बर । राजधानी जयपुर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बिंदायका थाना इलाके में एक पेट्रोल पंप के बाहर खड़े एक CNG ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में 75 सिलेंडर लगे हुए थे, जिससे आग की लपटें और भी तेजी से फैलने लगीं। हालांकि, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत अग्निशमन यंत्रों का उपयोग करके आग पर काबू पा लिया। आग ट्रक के साइलेंसर के पास स्पार्किंग होने से लगी थी। घटनास्थल पर चार अन्य CNG ट्रक भी खड़े थे, लेकिन समय पर कार्रवाई के कारण बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। यह घटना रविवार शाम की बताई जा रही है।