Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजस्थानराज्य
भारतमाला पर तेज रफ्तार कार पलटी ,दो की मौत एक घायल ,तीनों देशनोक निवासी

अबतक इंडिया न्यूज 10 दिसम्बर । सोमवार रात को लूणकरणसर थाना क्षेत्र के नाथवाना के पास भारत वाला सड़क पर अनियंत्रित होकर एक कर पलट गई जिसमे सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीसरा घायल हो गया।
लूणकरणसर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में देशनोक निवासी तीन युवक सवार थे जो हनुमानगढ़ से देशनोक आ रहे थे। तेज रफ्तार के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार दो युवक शैतान दान पुत्र कमेर दान व भवानी दान पुत्र प्रह्लाद दान की मौत हो गई । घायल वासुदेव पुत्र बलवीर दान का उपचार चल रहा है। मृतकों के शव लूणकरणसर सीएससी में रखवाया गए है।