राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शैक्षणिक भ्रमण हेतु देशनोक से छात्र दल रवाना

अबतक इंडिया न्यूज 26 दिसम्बर देशनोक । पीएम श्री में चयनित विद्यालयों में आयोजित गतिविधि में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शैक्षणिक भ्रमण हेतु पीएम श्री करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक से प्रधानाचार्य शक्तिप्रसन्न बीठू के नेतृत्व में छात्रों का दल देशनोक से जोधपुर के लिए आज दिनांक 26 दिसंबर 2024 को रवाना हुआ।
SDMC विधायक प्रतिनिधि माधोदान देपावत (उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नगरपालिका देशनोक,)
प्रमोद कोठारी व्यवसायी एवं समाजसेवी, प्रहलाद कोठारी समाजसेवी, शिवप्रकाश अग्रवाल समाजसेवी के द्वारा रवाना किया गया। प्रधानाचार्य शक्तिप्रसन्न बीठू ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण के तहत छात्रों को सच्चियाय माता मंदिर ओसियां, मेहरानगढ़ किला, माचिया सफारी उद्यान सहित जोधपुर के अनेक ऐतिहासिक और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करवाया जायेगा। भ्रमण समूह में छात्रों के साथ धर्मेन्द्र गोदारा, जोगेंद्र वासु, नरेन्द्र कुमार शर्मा, सांवर लाल कुमावत, राजेन्द्र सिंह, नारायण दान आदि शिक्षक सहयोग हेतु रवाना हुए।