
अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 1 दिसम्बर । महिला सुरक्षा को लेकर तरह तरह के कठोर कानून बनाए गए है ,जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे है लेकिन धरातल पर अभीतक परिणाम नजर नही आ रहे है।कारण कुछ भी हो लेकिन सामाजिक स्तर पर मानसिकता में बदलाव की जरूरत है। देशनोक थानाक्षेत्र के गांव लालमदेसर मगरा में रविवार को दिनदहाड़े घर मे घुसकर विवाहिता से अश्लील गाली-गलौज व मारपीट की घटना सामने आई है।
देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत ने बताया विवाहिता पुष्पा की रिपोर्ट पर लालमदेसर मगरा निवासी पूनमचंद जाट के खिलाफ रविवार को दोपहर 12 बजे जबरन घर मे घुसकर मारपीट करने व अश्लील गालियां निकालने एवं साथ ही जान से मारने की धमकी तक का आरोप लगाया है।पुलिस ने पुष्पा की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(5),74,115(2),126(2)के तहत मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल नत्थाराम को सौंपी है।