Breaking newsचिकित्साराजस्थानराज्य

जयपुर अग्निकांड मे 5 लोगों की मौत, दर्जनों वाहन जले ,सीएम सहित कई मंत्री पहुंचे SMS अस्पताल

 

अबतक इंडिया न्यूज 20 दिसम्बर जयपुर । शहर के भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास खड़ी सीएनजी गैस की गाड़ी में धमाके के साथ भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. एक के बाद एक दर्जनों वाहनों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में कई छोटे- बड़े गाड़ियों में भी आग लग गई. आग से दर्जनों लोगों के झुलसने की खबर है. इस हादसे जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है. अग्निकांड हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है. एक झुलसे हुए व्यक्ति ने एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ा है.मौके पर करीब दो दर्जन दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. वहीं डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया समेत कई पुलिस अधिकारी और कई थानों का पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद है. इस हादसे में 40 गाड़ियां जल गई हैं और करीब 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घायलों की जानकारी लेने SMS अस्पताल पहुंचे. मुख्यमंत्री ने दिए SMS के अधिकारियों को निर्देश कि किसी भी प्रकार की कोताही इलाज में नहीं होनी चाहिए. सीएम ने घायलों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री अजमेर रोड पर हुए इस घटनास्थल का भी नीरिक्षण करेंगे. घटनास्थल पर पहुंचे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि अबतक 39 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया है.

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के मुताबिक शुक्रवार अल सुबह भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर हाईवे पर केमिकल भरे ट्रक से भिड़ंत के बाद पेट्रोल पंप के पास खड़ी सीएनजी गाड़ी में धमाके के साथ आग लग गई. आग ने आसपास दर्जनों वाहनों को भी चपेट में ले लिया. आग में 20 से ज्यादा लोग झुलस गए. घायलों को सवाई मान सिंह अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के लोगों को बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई. गैस टैंकर की चपेट में आने से एक दर्जन से अधिक वाहन भी जल गए. आग ने पेट्रोल पंप का एक हिस्सा भी अपनी चपेट में ले लिया. भांकरोटा, बिंदायका, बगरू, चित्रकूट, वैशाली नगर, करणी विहार, करधनी समेत अन्य स्थानों का पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात किया गया है. करीब दो दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. हाईवे पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.

आग की घटना से हाईवे के किनारे एक पाइप फैक्ट्री भी जलकर राख हो गई. आग की घटना के बाद जोरदार धमाकों से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. चारों तरफ आग की लपटे और धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा था. पुलिस ने हाइवे पर ट्रैफिक को बंद कर दिया है. आग से झुलसे लोगों को रेस्क्यू करके अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं दमकल कर्मी आग को काबू करने के प्रयास में जुटे हैं. झुलसने वाले मरीज़ों के इलाज के लिए SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक माहेश्वरी निर्देश चिकित्सकों की एक टीम का गठन किया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी SMS अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंच कर घायलों का हाल जाना.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!