Breaking newsखेलटॉप न्यूज़दुनियादेशराजस्थान

18 साल के डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियन बनकर रचा इतिहास, PM मोदी ने कुछ यूं दी बधाई

अबतक इंडिया न्यूज 12 दिसम्बर । भारत के डोम्माराजू गुकेश ने चीन के डिंग लीरेन को 14वें राउंड में हराकर 2024 की वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीत ली है. सिंगापुर में खेले गए इस टूर्नामेंट को मात्र 18 वर्ष की उम्र में जीतकर गुकेश दुनिया के सबसे युवा चेस चैंपियन बन गए हैं. उन्होंने गैरी कास्पारोव का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 1985 में 22 साल और 6 महीने की उम्र में विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. भारत के प्रधानमंत्री  मोदी ने गुकेश को बधाई का संदेश भेजा है.

विधायक अंशुमान सिंह भाटी का आज जन्मदिन, CM सहित बधाई देने वालो का लगा तांता

बता दें कि डी गुकेश के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि पहले ही राउंड में पिछड़ रहे थे, लेकिन तीसरे राउंड में उन्होंने जबरदस्त अंदाज में वापसी की. भारत के 18 वर्षीय स्टार ने 11वें राउंड में बढ़त बनाई, लेकिन वो अगला राउंड हार गए थे क्योंकि डिंग लीरेन पीछे हटने को तैयार नहीं थे. मगर आखिरी राउंड में गुकेश ने बाजी मारते हुए चैंपियनशिप जीती. याद दिला दें कि डोम्माराजू गुकेश ने इसी साल कैंडीडेट्स टूर्नामेंट को जीतकर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था. डी गुकेश विश्व विजेता बनने के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए थे

शतरंज की दुनिया में नया इतिहास रचने वाले डी गुकेश चैंपियन बनते ही फूट-फूट कर रो पड़े. जो खिलाड़ी हमेशा शांत दिखता रहा है, वह विश्व चैंपियन बनने के बाद अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख सका. डी गुकेश ने कहा भी कि यह ऐसी उपलब्धि थी, जिसका सपना तो सभी देखते हैं, उन्होंने भी देखा था लेकिन वे इतनी जल्दी चैंपियन बन जाएंगे, इसकी उम्मीद नहीं की थी. शायद यही वजह है कि वे आंसू नहीं रोक पाए.

जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में डी गुकेश से एक पत्रकार ने पूछ भी लिया कि आप हमेशा बेहद संयत रहते हैं. आपने कभी भी अपनी भावनाओं का प्रदर्शन नहीं किया. फिर आज क्या हुआ. इस पर डी गुकेश ने कहा, यह ऐसा पल था जिसका सपना सब देखते हैं. मैं 6-7 साल से की उम्र से शतरंज खेल रहा हूं. करीब 10 साल से विश्व चैंपियन बनने का सपना देखता रहा हूं. इसलिए जब यह पल आया तो खुद को नहीं रोक सका.

पीएम मोदी ने दी बधाई

भारत के प्रधानमंत्री ने इस ऐतिहासिक जीत पर डोम्माराजू गुकेश को बधाई देते हुए लिखा, “ऐतिहासिक और अनुकरणीय. डी गुकेश को इस शानदार उपलब्धि पर बहुत बधाई. यह टैलेंट, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है. उनकी इस जीत ने ना केवल चेस के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया है बल्कि लाखों युवाओं को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया है. मैं उन्हें आगे आने वाले टूर्नामेंट्स के लिए शुभकामनाएं देता हूं.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!