Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
प्रशिक्षु आईएएस अवुला साई श्री कृष्ण होंगे देशनोक पालिका के नए इओ

अबतक इंडिया न्यूज 27 नवंबर देशनोक । लंबे अरसे बाद देशनोक नगरपालिका को नया इओ मिला है। प्रशिक्षु आईएएस अवूला साईं श्रीकृष्ण को बीकानेर जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर नियुक्ति प्रदान की है। पहली बार कोई आईएएस देशनोक नगर पालिका के इओ पद की जिम्मेदारी निर्वहन करेगा।
अवुला साई कृष्णा ने एनआईटी वारंगल, तेलंगाना से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने अपनी यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. अपने तीसरे प्रयास में उन्हें ऑल इंडिया 728वीं रैंक मिली और उन्हें इंडियन कॉरपोरेट लॉ सर्विस मिल गई। अपने 7वें प्रयास में उन्होंने राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध वैकल्पिक विषय में अखिल भारतीय स्तर पर 94 वीं रैंक हासिल की।