
अबतक इंडिया न्यूज 17 नवंबर । श्री करणी मंडल औषधालय, देशनोक के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में संस्था के भवन के तृतीय तल पर नए कमरों और हॉल के निर्माण कार्य का शुभारंभ 18 नवंबर 2024, सोमवार को प्रातः 07:15 बजे किया जाएगा।
संस्था के मंत्री सीए निर्मल कुमार सारड़ा ने शताब्दी वर्ष समारोह की जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्माण कार्य औषधालय की सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने और समाज की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस अवसर पर पूजन एवं निर्माण कार्य शुभारंभ समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें सम्माननीय सदस्यगण, समाजसेवी, और दानदाता अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
श्री करणी मंडल औषधालय पिछले 100 वर्षों से समाजसेवा के विभिन्न कार्यों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है। यह संस्थान समाज के हर वर्ग की सेवा और कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान देता रहा है। इस निर्माण कार्य से औषधालय की सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी।
सभी नागरिकों और शुभचिंतकों से निवेदन है कि इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाएं। श्री करणी मंडल औषधालय