प्रदेश में धड़ाम से गिरा पारा, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

अबतक इंडिया न्यूज 2 नवंबर मौसम । राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है, जिसमें तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. दिन में तेज धूप के बावजूद शाम ढलते ही ठंड का एहसास होने लगता है, जिससे मौसम में एक अनोखी विविधता देखने को मिल रही है. हालांकि, पिछले दिनों की तुलना में हाल के दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जो मौसम में बदलाव का संकेत दे रही है.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राजस्थान में मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहा. तापमान की बात करें, तो बाड़मेर और टोंक के वनस्थली में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह आंकड़े राजस्थान में तापमान की विविधता को दर्शाते हैं.
दीपावली के बाद राजस्थान की हवाओं में प्रदूषण का स्तर खतरनाक दर्जे तक पहुंच गया है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 150 से अधिक दर्ज किया गया, जबकि राजधानी जयपुर के कुछ इलाकों में यह 300 के पार तक पहुंच गया.
इससे पहले प्रशासन ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए तैयारियां की थीं, लेकिन वे पर्याप्त नहीं रहीं. दीपावली के दौरान आतिशबाजी और अन्य गतिविधियों से वायु प्रदूषण में वृद्धि हुई, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है.