Breaking newsटॉप न्यूज़बजटराजनीतिराजस्थानराज्य

राजस्थान में 180 करोड़ की लागत से 158 निकायों में बनेंगी सड़कें, स्वीकृति जारी

अबतक इंडिया न्यूज 22 नवंबर । सड़कें शहर का आईना होती हैं. आईना कभी झूठ नहीं बोलता. सड़कों की स्थिति से शहर में हो रहे विकास कार्यों का आंकलन होता है. अगर शहर की सड़कें चकाचक हैं तो समझ लीजिए शहर विकास की ओर अग्रसर है अन्यथा नहीं. सड़कों का आईना सुधारने के लिए बजट घोषणा 2024—25 की क्रियान्विति में 158 नगरीय निकायों में 270 किलोमीटर सड़कों का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जाएगा. इसके लिए 158 निकायों में सड़क निर्माण के 728 कार्यों की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर ​दी गई है.

चमचमाती सड़कें तरक्की का प्रतीक होती है – दीया कुमारी
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा है कि प्रदेश में नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, जिला सड़क, ग्रामीण सड़कों के साथ शहरी निकायों के सड़क नेटवर्क को विकसित कर प्रदेश को सड़क कनेक्टिविटी के मामले में देश में नम्बर वन बनाना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि बजट घोषणा के तहत 295 नगरीय निकायों में 317.50 करोड़ रुपए की लागत से सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़कें बनाई जानी है. चमचमाती सड़कें और हाईवे, ये किसी भी देश की तरक्की का प्रतीक भी हैं और आधार भी यानी ”विकास” सड़कों पर ही चलकर आगे बढ़ता है. अगर सड़कों पर गड्ढे होते हैं तो विकास भी रुक जाता है.

इन निकायों के लिए 180 करोड़ स्वीकृत 

अजमेर जिले के नगरीय निकायों में 9 किमी सड़क निर्माण के 15 कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये, केकड़ी जिले में 2.8 किमी सड़क के 13 कार्यों के लिए 1 करोड़ 80 लाख रुपये, ब्यावर जिले में 4.9 किमी सड़क के 9 कार्यों के लिए 4 करोड़ रुपये, भीलवाडा जिले में 7.4 किमी सड़क के 18 कार्यों के लिए 5 करोड़ 80 लाख रुपये, शाहपुरा जिले में 3.8 किमी सड़क के 5 कार्यों के लिए 3 करोड रुपये, डीडवाना- कुचामन जिले में 18.6 किमी सड़क के 40 कार्यों के लिए 8 करोड़ रुपये, करौली जिले में 6.8 किमी सड़क के 25 कार्यों के लिए 5 करोड़ 40 लाख रुपये, बीकानेर में 8.5 किमी सड़क के 20 कार्यों के लिए 3 करोड़ 40 लाख रुपये, हनुमानगढ़ जिले में 6.2 किमी सड़क के 10 कार्यों के लिए 7 करोड़ रुपये, अनूपगढ़ जिले में 3.8 किमी सड़क के 10 कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये, श्रीगंगानगर जिले में 16.1 किमी सड़क के 38 कार्यों के लिए 6 करोड़ 20 लाख रुपये, चुरू जिले में 19.4 किमी सड़क के 46 कार्यों के लिए 13 करोड़ रुपये, दूदू जिले में 2.5 किमी सड़क के 8 कार्यों के लिए 2 करोड़ 40 लाख, कोटपूतली-बहरोड़  जिले में 19.1 किमी सड़क के 80 कार्यों के लिए 9.40 करोड़, खैरथल तिजारा जिले में 13.1 किमी सड़क के 37 कार्यों के लिए 9.40 करोड़, सीकर जिले में 16.5 किमी सड़क के 41 कार्यों के लिए 8 करोड़ 40 लाख रुपये, फलोदी जिले में 4.9 किमी सड़क के 2 कार्यों के लिए 2 करोड़ 40 लाख रुपये, पाली जिले में 24.7 किमी सड़क के 58 कार्यों के लिए 13 करोड़ 40 लाख रुपये, सिरोही जिले में 11.1 किमी सड़क के 29 कार्यों के लिए 7 करोड रुपये, बाडमेर जिले में 5.5 किमी सड़क के 8 कार्यों के लिए 3 करोड रुपये, बूंदी जिले में 7.4 किमी सड़क के 17 कार्यों के लिए 7 करोड़ 80 लाख रुपये, बारां जिले में 8.1 किमी सड़क के 39 कार्यों के लिए 6 करोड़ 40 लाख रुपये, झालावाड़ जिले में 4.3 किमी सड़क के 15 कार्यों के लिए 6 करोड़ रुपये, सवाई माधोपुर जिले में 7.7 किमी सड़क के 27 कार्यों के लिए 6 करोड़ 80 लाख रुपये, उदयपुर जिले में 7.6 किमी सड़क के 12 कार्यों के लिए 5 करोड़ 20 लाख रुपये, चितौडगढ़ जिले में 12.2 किमी सड़क के 41 कार्यों के लिए 7 करोड़ 40 लाख रुपये, राजसमन्द जिले में 12.5 किमी सड़क के 31 कार्यों के लिए 5 करोड़ 40 लाख रुपये, बांसवाडा जिले में 6.2 किमी सड़क के 21 कार्यों के लिए 4 करोड़ रुपये, प्रतापगढ़ जिले के निकायों में 7.3 किमी सड़क के 13 कार्यों के लिए 4 करोड़ 40 लाख की राशि स्वीकृत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!