
अबतक इंडिया न्यूज 26 नवंबर देशनोक । जोधपुर विद्युत वितरण निगम सहायक अभियंता कार्यालय देशनोक द्वारा मंगलवार को ग्राम पंचायत आम्बासर में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर कैम्प का आयोजन किया गया। इस सौर ऊर्जा योजना को लेकर पिछले कई दिनों से सहायक अभियंता प्रदीप जाजू ग्रामीण क्षेत्रो में शिविर आयोजित कर उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा व इससे जुड़ी सब्सिडी की योजना को लेकर बेहद सक्रिय भूमिका में है।अपने अधीनस्थ क्षेत्रो में शिविर लगाकर लगातार आमजन को सौर ऊर्जा के प्रति प्रेरित कर रहे है। एईइन जाजू के प्रयास अब रंग लाने लगे है।
आम्बासर में आयोजित सोलर शिविर की जानकारी देते हुए अधिकृत वेंडर डायमंड सोलर के पंकज गुलगुलिया ने बताया कि शिविर ग्रामीण का उत्साह देखने को मिला।शिविर में दस आवेदन आए जबकि 5 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करवाया है।योजना में सब्सिडी व बैंक लोन की विस्तृत जानकारी दी।
कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र पड़िहार ने आवेदन प्रक्रिया व इसके लिए आवश्यक दस्तावेजो की जानकारी दी।शिविर में पूर्व सरपंच मूलाराम पाणेचा ने विशेष भूमिका निभाई।इस अवसर पर बिजली विभाग के नंदकिशोर शर्मा,चंपालाल शर्मा ,मोहम्मद असलम,सीताराम प्रजापत,महावीर सिंह यादव,हरि सिंह तंवर सहित डायमंड सोलर के मनीष पुरोहित उपस्थित रहे।