Breaking newsकानूनक्राइमराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
पुश्तैनी संपत्ति को लेकर मां-बाप व बेटों ने एक दूसरे के खिलाफ कराए परस्पर मुकदमे दर्ज

अबतक इंडिया न्यूज 4 नवंबर देशनोक । देशनोक थाने में पुश्तैनी संपत्ति को लेकर मां -बाप ने अपने दो बेटों के खिलाफ व बेटों ने अपने ही मां -बाप के खिलाफ परस्पर मुकदमें दर्ज करवाए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पारिवारिक कलह के मुकदमे की जांच देशनोक थाने के सहायक उप-निरीक्षक हनुमंत सिंह को सौंपी है।
देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत ने दर्ज मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देशनोक की वार्ड 8 निवासी जमनादेवी पत्नी भंवरलाल कुम्हार ने अपने दो बेटों के खिलाफ घर मे घुसकर मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है।पीड़िता द्वारा पेश रिपोर्ट में अपने दोनों बेटे घनश्याम व शिवलाल पर जबरन खेत नामांतरण का आरोप लगाया है।बेटों की खेत नामांतरण की बात नही मानने पर लकड़ी से मारपीट करने आरोप लगाया है।मारपीट में पिता भंवर लाल को सिर पर गंभीर चोट लगी है जिनका इलाज जारी है।
वहीं दूसरी ओर जमनादेवी व भंवरलाल कुम्हार के बेटे घनश्याम ने अपने ही माता -पिता पर पुस्तैनी घर हड़पने व मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है।दर्ज मामले के अनुसार घनश्याम का आरोप है कि रविवार शाम को सामान लेकर घर जा रहा था तभी उसकी मां जमनादेवी व पिता भंवरलाल ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।बीच-बचाव करने आए छोटे भाई शिवलाल भी चोटिल हो गया।घनश्याम का आरोप है कि उसके दादा जी द्वारा दिए गए पुस्तैनी मकान को उसके माता-पिता हड़पना चाहते है।रिपोर्ट में घनश्याम ने पुस्तैनी मकान के मालिकाना हक का दावा किया है कि दस वर्षों से भाई शिवलाल के साथ इसी मकान में रहता है।घनश्याम ने पूर्व में एक जुलाई 2024 को भी पुलिस थाने में इसी संदर्भ में रिपोर्ट देने की बात कही है।पूर्व की रिपोर्ट में अपने ही माता-पिता को पाबंद करने की मांग की थी ।
देशनोक थाने में दोनों पक्षों का मामला दर्ज कर एएसआई हनुमंत सिंह को जांच सौंपी है।