Breaking newsयुवाराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़शिक्षा
देशनोक राजकीय महाविद्यालय स्नातक सैमेस्टर प्रथम प्रवेश का एक और मौका,5 दिनों में करे ऑफलाइन आवेदन

देशनोक राजकीय महाविद्यालय स्नातक सैमेस्टर प्रथम में रिक्त सीटों के लिए प्रवेश हेतु वंचित विद्यार्थियों को एक और मौका दिया गया है।महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ एम. डी. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2024-25 में स्नातक पार्ट प्रथम(सैमेस्टर प्रथम) में रिक्त सीटों पर ऑफलाइन प्रवेश कार्यक्रम जारी किया गया है।इसके अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष के प्रथम सैमेस्टर में बी .एससी व बी.कॉम के रिक्त सीटों के लिए वंचित विद्यार्थियों हेतु महाविद्यालय में ऑफलाइन आवेदन की समय सूची जारी की गई है।सूची के अनुसार 6 नवंबर से 11 नवंबर तक इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकता है।ऑफलाइन आवेदन के लिए प्रवेश आवेदन प्रपत्र विभाग की अधिकारिक वेबसाइट dceapp.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।