दिवाली के दिन पत्नी से अवैध संबंधो के शक मे पति ने युवक को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला

अबतक इंडिया न्यूज 3 नवंबर झालावाड़ । राजस्थान के झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र के पथरिया गांव में दीपावली की बीती रात में खेत पर सोए युवक की धारदार हथियार से वार कर नृशंस हत्या कर दी गई थी.
मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए पथरिया गांव निवासी ही युवक सूजान मीणा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी का मृतक के साथ अवैध संबंध होने का शक था. इसी के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया.
मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि दीपावली के एक दिन पहले रात में अकलेरा थाना क्षेत्र के पथरिया गांव में अपने खेत की टापरी में सो रहे युवक रंजीत मीणा और उसके भाई राहुल मीणा पर देर रात को गांव के ही सूजान मीणा ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किया था.
गंभीर चोट लगने से रंजीत मीणा की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, उसका छोटा भाई राहुल मीणा भी घायल हो गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा खुद मौके पर पहुंचे थे और डॉग स्क्वायड तथा FSL टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य उठाए थे.