प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जोधपुर डिस्कॉम व डायमंड सोलर संयुक्त सोलर कैम्प

अबतक इंडिया न्यूज 19 नवंबर देशनोक । मंगलवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगम व डायमंड सोलर ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर शिविर का आयोजन किया।देशनोक नगरपालिका के सामने आयोजित शिविर में सौर ऊर्जा की योजनाओं के प्रति लोगो मे खासा उत्साह देखा गया।
शिविर में डिस्कॉम के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा की वर्तमान दौर में आवश्यकता व महत्ता की जानकारी दी।साथ सरकार द्वारा सौर ऊर्जा की योजनाओं में दी जा रही सब्सिडी के बारे में बताया।सहायक अभियंता जाजू ने बताया कि सरकार का उद्देश्य इस पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से उपभोक्ता को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है।
डिस्कॉम के अधिकृत वेंडर डायमंड सोलर के पंकज गुलगुलिया ने बताया कि शिविर में 15 आवेदन प्राप्त हुए जिनकी जल्द ही पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जायेगी।गुलगुलिया ने बताया कि शिविर में डायमंड सोलर की एक किलोवॉट से दस किलोवॉट तक के सोलर प्लान की व उनमें मिलने वाली सरकारी सब्सिडी की जानकारी दी गई।गुलगुलिया के अनुसार एक व दो किलोवॉट में क्रमश 30 हजार व 60 हजार सब्सिडी सरकार द्वारा उपभोक्ता को दी जाती है। तीन किलोवॉट से दस किलोवॉट तक 78 हजार की सब्सिडी दी जाती है।साथ ही उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सभी सोलर प्लान में बैंक लोन की भी सुविधा है जिससे उपभोक्ता एक निश्चित राशि का भुगतान कर बाकी राशि का आसान किस्तों में भुगतान कर सकता है।