Breaking newsटॉप न्यूज़पर्यावरणराजस्थानराज्य
अ भा चारण गढ़वी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किए मां करणी के दर्शन, एड. कैलाश दान से ओरण संरक्षण व अतिक्रमण मुद्दे पर हुई गंभीर चर्चा,

अबतक इंडिया न्यूज 28 नवंबर देशनोक । पूर्व विधायक व अखिल भारतीय चारण गढ़वी महासभा के अध्यक्ष सी. डी. देवल ने गुरुवार को देशनोक पहुंचकर मां करणी के दर्शन किए। मंदिर में देवल ने विशेष पूजा अर्चना की। मंदिर प्रन्यास की ओर से देवल का पारंपरिक स्वागत किया।
एडवोकेट कैलाश दान के साथ देवल ने करणी माता ओरण संरक्षण, विकास व सौंदर्यकरण पर चर्चा की. साथ ही ओरण भूमि में अतिक्रमण की समस्याओं पर भी गंभीर चर्चा की। गौरतलब है कि देशनोक करणी माता ओरण भूमि में अतिक्रमण व अवैध निर्माण को लेकर जोधपुर हाई कोर्ट का स्टे ऑर्डर है।
इस अवसर पर प्रन्यासी आशुदान देपावत, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष हनुमान दान, देवेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, एड. जयसिंह, आदि उपस्थित रहे।