Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजनीतिहरियाणा
जनवरी में हो सकते निकाय चुनाव, सत्तारूढ़ बीजेपी ने रणनीति को दिया अंतिम रूप

अबतक इंडिया न्यूज 21 नवंबर । हरियाणा में जनवरी में निकाय चुनाव हो सकते है. सत्तारूढ़ बीजेपी ने रणनीति को अंतिम रूप दिया. कोर ग्रुप, छोटी टोली और अलग-अलग प्रकोष्ठों की मंथन बैठकें की.
विधायक दल की बैठक और सांसदों की बैठक का आयोजन किया. प्रदेश में 8 नगर निगमों,4 नगर परिषदों और 22 नगर पालिकाओं के चुनाव होने है. प्रदेश में शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों को लेकर बीजेपी काफी गंभीर है.