मोदी के ‘दोस्त’ नवीन रामगुलाम फिर से बने मॉरीशस के प्रधानमंत्री, बिहार से है खास कनेक्शन

अबतक इंडिया न्यूज 12 नवंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नवीन रामगुलाम से बात कर उन्हें संसदीय चुनावों में जीत पर बधाई दी. साथ ही कहा कि वह दोनों देशों के बीच ‘विशेष एवं अनूठी साझेदारी’ को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ करीबी तौर पर काम करने को लेकर आशान्वित हैं. मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के गठबंधन एल अलायंस लेपेप को चुनावों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है.
नवीन रामगुलाम को मिली ऐतिहासिक जीत
खबरों के अनुसार अलायंस ऑफ चेंज गठबंधन के नेता नवीन रामगुलाम (77) हिंद महासागर के इस द्वीपसमूह के अगले नेता बनने जा रहे हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. नवीन रामगुलाम को फोन पर बधाई दी. इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”मेरे मित्र नवीन रामगुलाम से गर्मजोशी से बातचीत हुई और उन्हें चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी. मैंने मॉरीशस का नेतृत्व करने में उनकी सफलता की कामना की और भारत आने का निमंत्रण दिया. हमारी विशेष और अनूठी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हूं.”
बिहार में रहते थे पूर्वज
डॉ. नवीन रामगुलाम अपने गठबंधन अलायंस ऑफ चेंज के प्रमुख के रूप में तीसरी बार मॉरीशस के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं प्रधानमंत्री ने जिस तरह उन्हें अपने दोस्त के तौर पर संबोधित किया है, यह भी मॉरीशस और भारत की दोस्ती की गहराई को दर्शाता है.
साथ ही डॉ. नवीन रामगुलाम का भारत के बिहार राज्य से भी खास कनेक्शन है. दरअसल, मॉरीशस के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम के पूर्वज बिहार के रहने वाले थे. 1800 के दशक में उनके पूर्वज बिहार के भोजपुर के हरिगांव में रहते थे. जिसके बाद वो मॉरीशस चले गए थे. तभी से उनका परिवार वहीं रहता है. बता दें कि मॉरीशस में कई लोग ऐसे रहते हैं जिनका संबंध बिहार से रहा है. मॉरीशस के कई बड़े पदों पर बिहारी लोग काबिज हैं.