Breaking newsयुवाराजनीतिराजस्थानराज्य

मंत्री बाघमार ने किए मां करणी के दर्शन, प्रदेश की खुशहाली की मांगी दुआ

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 4 नवंबर । पीडब्ल्यूडी  व महिला बाल विकास विभाग राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने करणीधाम देशनोक पहुंचकर जगतजननी  मां करणी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली के लिए विशेष पूजा-अर्चना की . मंदिर प्रन्यास की ओर से राज्य  मंत्री डॉ बाघमार का मां करणी की तस्वीर व साहित्य भेंटकर  पारम्परिक स्वागत किया गया.इस अवसर पर प्रन्यास उपाध्यक्ष सीता दान, प्रन्यासी अशोक दान, देशनोक नगरपालिका के  पूर्व उपाध्यक्ष हनुमान दान, मुरलीधर गोयल,पार्षद नथमल सुराणा  सहित कई भाजपा पार्षद व नेता उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!