सदस्यता छात्रावास लायब्रेरी का हूआ लोकार्पण, किताबी ज्ञान के साथ आत्मज्ञानी भी बने विद्यार्थी – विमर्शानंद

अबतक इंडिया न्यूज 06 नवंबर बीकानेर। गंगाशहर मार्ग स्थित सारस्वत छात्रावास एवं अतिथिगृह प्रन्यास बीकानेर द्वारा सारस्वत समाज के भामाशाहों के सहयोग से निर्मित सरस लायब्रेरी का लोकार्पण किया गया।
सारस्वत छात्रावास एवं अतिथिगृह प्रन्यास बीकानेर के अध्यक्ष गोपीकिशन औझा रामसर ने बताया कि समाज के भामाशाहों के सहयोग से सारस्वत छात्रावास एवं अतिथिगृह प्रन्यास द्वारा निर्मित की गई आधुनिक लायब्रेरी का लोकार्पण शिवबाड़ी मठ महंत संवित विमर्शानंद गिरी महाराज, मुख्य अतिथि चाननमल सारस्वत चुरु, विशिष्ट अतिथि भामाशाह कुंदनलाल गुरावा, श्री छःन्याति ब्राह्मण महासंघ अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा, विप्र फाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष धनसुख तावनियां द्वारा किया गया। लायब्रेरी में चालीस विद्यार्थी एक पारी में बैठकर अध्ययन कर सकते हैं। प्रतिदिन पांच पारी में 200 विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।
प्रन्यास सचिव राममनोहर सारस्वत बामनवाली ने बताया कि लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए शिवबाड़ी महंत संवित विमर्शानंद गिरी महाराज ने कहा कि सरस्वती पुत्रों के छात्रावास में आधुनिक सरस लायब्रेरी का संचालन होना समय के साथ कदमताल है। तीर्वगति से परीवर्तनशील नये आधुनिक समय में नयें यंत्रों और नई व्यवस्था का सदुपयोग करना भी आवश्यक हो गया है। लायब्रेरी का शुभारंभ हुआ है तो विद्यार्थी इसमें अध्ययन कर चाणक्य बनेंगे और आत्मलाभ लेंगें तभी इसकी सार्थकता है।
मुश्किल पथ है परन्तु असंभव नहीं है। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि चाननमल सारस्वत चुरु, भामाशाह कुंदनलाल गुरावा खाजुवाला, ट्रस्टी मोहनलाल सारस्वत, मुकेश औझा ने संबोधित किया। प्रन्यास अध्यक्ष गोपीकिशन औझा रामसर द्वारा छात्रावास के कार्यो को संक्षेप में जानकारी दी गई। संचालन देवेन्द्र सारस्वत द्वारा किया गया वहीं उपाध्यक्ष हनुमान तावनियां द्वारा आभार व्यक्त किया गया। सारस्वत छात्रावास के विकास के लिए एक लाख रुपये की घोषणा भामाशाह रामचंद्र तावनियां तेजरासर द्वारा की गई।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग राजस्थान के पुर्व उपनिदेशक व ट्रस्टी ओमप्रकाश सारस्वत, ट्रस्टी सत्यनारायण औझा, संस्कृत महाविद्यालय प्राचार्य महावीर प्रसाद गुरावा, पुर्व अध्यक्ष खेताराम तावनियां, शिक्षाविद् दौलतराम सारस्वत, शिक्षाविद् बजरंगलाल सारस्वा, ईंजीनियर मदनलाल सारस्वत, कोषाध्यक्ष महेश सारस्वत, छात्रावास अधीक्षक राजाराम सारस्वा, भूरा राम औझा, भाजपा नेता बजरंग लाल सारस्वा, तोलाराम तावणियां, सत्यनारायण खांथड़िया, प्रोफेसर मुकेश सारस्वत, नंदकिशोर सारस्वत, सीए नरेश सारस्वत, श्रवण औझईया, भाजपा नेता इन्द्रचंद औझा, सरस वेल्फेयर सोसाइटी भारत अध्यक्ष मनोज सारस्वा पुनरासर, पुनित सारस्वत राकेश सारस्वत, श्रीछःन्याति ब्राह्मण महासंघ महामंत्री औकारमल पारीक, पुर्व अध्यक्ष भंवरलाल व्यास, योग गुरु दीपक तावनियां सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।