
अबतक इंडिया न्यूज 29 नवंबर कोलायत । कोलायत विधानसभा क्षेत्र के गांव खिखनिया पट्टा निवासी लंबे अरसे से पेयजल की किल्लत से पीड़ित थे।युवा समाजसेवी हनुमान सिंह ने बताया कि चुनाव में युवा विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने ट्यूबवेल का वादा किया था ।विधायक भाटी ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए खिखनिया पट्टा के लिए ट्यूबवेल स्वीकृत करवाई।गुरुवार को ट्यूबवेल शुरू की गई जिससे अब खिखनिया पट्टा निवासियों को पेयजल किल्लत का सामना नही करना पड़ेगा।ग्रामीणों ने विधायक अंशुमान सिंह भाटी व पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी का आभार जताया है।