Breaking newsटॉप न्यूज़देशधर्मराजस्थान

डायनैमिक युवा विधायक अंशुमान सिंह भाटी के अथक प्रयासों से कार्तिक पूर्णिमा कोलायत मेले का दिव्य एवं भव्य स्वरूप

अबतक इंडिया न्यूज कोलायत 15 नवंबर । कोलायत  – भगवान विष्णु का अवतार माने जाने वाले और सांख्य दर्शन के प्रणेता कपिल मुनि की तप स्थली कपिलायतन ‘श्री कोलायत’ में पांच दिवसीय मेले की पूर्णाहुति  शुक्रवार  को हुई ।

देखे वीडियो 

कार्तिक पूर्णिमा पर मेले को कपिल सरोवर सहित आस-पास का क्षेत्र कपिल मुनि के जयकारों,शंख-घंटियों की ध्वनि से गूंजायमान रहा। कतारबद्ध दर्शन के लिए बढ़ते श्रद्धालु। सरोवर में हिलारे लेती आस्था का मनोरम दृश्य देखते ही बनता था। मेले के अंतिम दिन दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं और साधु-संतों ने कपिल सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई ।

राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और सरोवर में स्नान कर मंदिरों में धोक लगाई। बाद में तालाब के सभी घाटों पर दीपदान किया ।

सर्दी पर भारी आस्था

स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की आस्था सर्द हवा पर पर भारी पडी़। अल सुबह चार बजे से ही लोग कपिल सरोवर के घाट पर स्नान के लिए पहुंचने शुरू हो गए। यह सिलसिला दिनभर चला। श्रद्धालुओं को स्नान के लिए मुख्य घाट पर जगह नहीं मिलने पर अन्य घाटों पर जाना पड़ा। यहां सभी 52 घाटों पर भीड़ रही ।

वहीं कपिल मुनि, गंगा मैया, द्वादश ज्योतिर्लिंग, बारह महादेव मंदिरों सहित अन्य देव मंदिरों में दर्शन करने के लिए लंबी कतारें लगी रहीं।शनिवार को जागेरी धाम में मृगला स्नान होगा।

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शाम को कपिल सरोवर कि महाआरती की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अंशुमान सिंह भाटी, पूर्व प्रधान जयवीर सिंह, भाजपा पूर्व शहर अध्यक्ष रामकिशन आचार्य आदि मौजूद थे ।

पूर्णिमा कि शाम 7 बजे शंखनाद के साथ मुख्य अतिथि व काशी से आए पंडितो द्वारा महाआरती की गई। गंगा आरती के बाद शिव तांडव स्त्रोत के पाठवाचन से वतावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती के समापन में सरोवर क्षेत्र में जमकर आतिशबाजी की गई। इस दौरान अमरीश शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा, राकेश शुक्ला, निशांत शर्मा, सूरज शर्मा, विशाल भारद्वाज, कपिल मुनि पुजारी सोनू सेवग, सरपंच प्रतिनिधि बजरंग पंवार मौजूद थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम मे श्रोता भाव विभोर
कार्तिक पूर्णिमा की संध्या पर दूसरे दिन राजस्व तहसील प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोक गायन, चरी, भवई, घुटना चकरी, राजस्थान लोक नृत्य, मांड गायन, घूमर, पंजाबी भगड़ा, कालबेलिया, मयूर नृत्य, फूलो कि होली नृत्य चरकुला लोक नृत्य आदि पर प्रस्तुति दी गई। मेले में आए श्रद्धालुओं ने खूब सराहा।

कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी बीकानेर आईजी ओम प्रकाश मीणा,उपखंड अधिकारी राजेश नायक, तहसीलदार पूनम कंवर, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. सुनील जैन, सीडीपीओ राजेश बीका, पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य, पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी, राजेश चूरा, अमित व्यास झझू सरपंच घमूराम नायक, सियाणा सरपंच मनोहरसिंह राठौड़,ओबीसी मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष हीरालाल सुथार अनोपसिंह इंदा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और अधिकारी साथ रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!