Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजस्थानराज्य
देशनोक में जेवीवीएनएल व डायमंड सोलर का संयुक्त सौर ऊर्जा शिविर, सब्सिडी के साथ सोलर प्लांट की योजना का लाभ उठाएं-गुलगुलिया

अबतक इंडिया न्यूज 17 नवंबर देशनोक । देशनोक में शनिवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगम व डायमंड सोलर के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शिविर आयोजित किया गया।
बिजली विभाग अधिशाषी अभियंता मनमोहन सिंह ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि 3 किलोवाट की योजना में 78 हजार तक की सब्सिडी का प्रावधान है।योजना की लागत 1 लाख 78 हजार रुपए जिसमें 78 हजार रुपए सब्सिडी का आवेदनकर्ता को लाभ मिलेगा।साथ ही योजना में लोन सुविधा भी है।एक किलोवाट में 30 हजार व 2 किलोवाट की योजना में 60 हजार रुपए सब्सिडी का प्रावधान है ।


डायमंड सोलर के वेंडर पंकज गुलगुलिया ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जुड़ने वाले उपभोक्ताओं को 3 से 10 किलोवाट की योजनाओं में 78 हजार की सब्सिडी का प्रावधान है।उपभोक्ता योजना की लागत मूल्य का दस प्रतिशत का भुगतान कर आसान किस्तों पर अपने की घर की छत पर सोलर प्लांट लगवा सकता है।क़िस्त की राशि उपभोक्ता द्वारा तय की गई योजना के लागत मूल्य व लोन अवधि पर निर्भर रहेगी।गुलगुलिया ने बताया कि सोलर पेनल की वारंटी 30 वर्ष,इन्वर्टर की वारंटी 10 वर्ष व सिस्टम की वारंटी 5 वर्ष की रहेगी।
कैसे करे आवेदन
वेंडर गुलगुलिया ने बताया कि बिजली उपभोक्ता को बिजली बिल की कॉपी,आधार कार्ड की कॉपी,बैंक डायरी की कॉपी व दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आवेदन कर पंजीयन करवाना होगा।पंजीयन के बाद बिजली विभाग वेरिफिकेशन कर एनओसी जारी करेगा।एनओसी जारी होने के बाद डायमंड सोलर उपभोक्ता द्वारा चयन की योजना के अनुसार सोलर प्लांट का इंस्टालेशन शुरू कर देगा।
घरों के लिए उपयुक्त छत सौर संयंत्र क्षमता
औसत मासिक बिजली खपत (यूनिट) | उपयुक्त छत सौर संयंत्र क्षमता | सब्सिडी सहायता |
0-150 | 1-2 किलोवाट | ₹ 30,000/- से ₹ 60,000/- |
150-300 | 2-3 किलोवाट | ₹ 60,000/- से ₹ 78,000/- |
> 300 | 3 किलोवाट से ऊपर | ₹ 78,000/- |