Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजस्थानराज्य
पलाना में आयोजित हुआ जोधपुर डिस्कॉम व डायमंड सोलर का संयुक्त सोलर कैंप

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 18 नवंबर । सोमवार को ग्राम पलाना में जोधपुर विद्युत वितरण निगम व डायमंड सोलर द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के रजिस्ट्रेशन हेतु कैंप का आयोजन किया गया ।
कनिष्ठ अभियंता कालूराम प्रजापत ने बताया कि कैंप में 10 रजिस्ट्रेशन करवाए गए।
प्रजापत ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत प्रत्येक घरेलू उपभोक्ता को सोलर पैनल लगाने पर 30 हजार से 78 हजार की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जा रही है।
साथ ही जोधपुर डिस्कॉम के अधिकृत वेंडर डायमंड सोलर के पंकज गुलगुलिया ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आसान किस्तों व कम ब्याज पर सरकारी बैंकों से लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
जिससे की घरेलू उपभोक्ता का बिल जीरो तक हो जाएगा।
कैंप में पप्पू कड़वासरा, भागचंद, रामगोपाल, गोपाल , अमरचंद, भैराराम व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।