बरसिंहसर में जोधपुर डिस्कॉम व डायमंड सोलर का संयुक्त सोलर कैंप,

अबतक इंडिया न्यूज 20 नवंबर बीकानेर । बुधवार को बरसिंहसर गांव में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का कैंप मैन स्टैंड बरसिंहसर में लगाया गया। जिसमे घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा काफी ज्यादा रुचि दिखाई गई। मौके पर घरेलू उपभोक्ताओं ने सोलर प्लांट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए और सोलर प्लांट लगने की प्रकिया भी जानी। इस कैंप में जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि के कनिष्ठ अभियंता हिमांशु शर्मा बरसिंहसर और निगम टेक्नीशियन ओम प्रकाश सियाग, कन्हैयालाल ओड, सुखराम जाखड़ , देवीलाल जाखड़ , मनोज गोदारा और डायमंड सोलर से पंकज गुलगुलिय, किरण सिपानी तथा ग्रामीण उपभोक्ताओं का सहयोग रहा। इस कैंप में 10 उपभोक्ताओं के आवेदन प्राप्त हुए और 5 उपभोक्ताओं ने सोलर प्लांट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया।
शिविर में अधिकृत वेंडर डायमंड सोलर के पंकज गुलगुलिया ने लोगों को सोलर योजनाओं में मिलने वाली सरकारी सब्सिडी की जानकारी दी । साथ ही गुलगुलिया ने बैंक लोन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।