Breaking newsचिकित्साटॉप न्यूज़देशयूपीराजस्थान

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: 10 मासूमों की मौत , कौन जिम्मेदार ?

अबतक इंडिया न्यूज 16 नवंबर । 15 नवंबर 2024, शुक्रवार, रात के साढ़े 10 बजे… उत्तर प्रदेश के झांसी का महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज यह तारीख कभी नहीं भूल पाएगा. इसकी वजह एक हादसा है. अस्पताल के शिशु वार्ड में भीषण आग लग गई और 10 बच्चों की मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से झुलसे 16 बच्चे अब भी इमरजेंसी वार्ड में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. इस हादसे के बाद अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं.

शुरुआती जांच में सामने आया है कि अस्पताल के NICU में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट हुआ और उसकी वजह से आग काफी तेजी से फैली. कैमरा हाइली ऑक्सिजनेटेड था. वार्ड में आग तेजी से फैली तो अस्पताल स्टॉफ और परिजन अपनी जान बचाने के लिए भागे. धुआं ज्यादा होने की वजह से दम भी घुट रहा था. बच्चे के परिजन का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही की वजह से 10 मासूमों की जान चली गई.

हादसे को लेकर उठते वो 7 सवाल…

  • क्या आस-पास कोई फायर एक्सटिंग्विशर था? फायर एक्सटिंग्विशर, मतलब अग्निशामक यंत्र, जिसका इस्तेमाल आग बुझाने के लिए होता है.
  • अगर फायर एक्सटिंग्विशर NICU के पास था तो उसका इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया?
  • क्या कोई फायर एक्सपर्ट, फायर फाइटर ऐसे हालात से निपटने के लिए अस्पताल में मौजूद था?
  • ऐसे हालात से निपटने के लिए अस्पताल में पहले से इंतजाम होते हैं. फरवरी में मेडिकल कॉलेज का फायर सेफ्टी ऑडिट भी की गई थी और जून में मॉक ड्रिल भी की गई थी, तो फिर जब यह हालात बने तो क्यों आग पर फौरन काबू नहीं पाया गया
  • दमकल टीम को पहुंचने में देरी क्यों हुई?
  • मेडिकल कॉलेज में आग लगने के बाद शुरू में सिर्फ दो फायर टेंडर्स क्यों भेजे गए?
  • अस्पताल में लगा सेफ्टी अलार्म क्यों नहीं बजा?

कमरा हाइली ऑक्सिजनेटेड था

NICU के अंदर दो वार्ड थे. अंदर के वार्ड में गंभीर बीमार बच्चे मौजूद थे, जहां पर कमरा हाइली ऑक्सिजनेटेड होने की वजह से आग तेजी से फैली और 10 बच्चों को बचाया नहीं जा सका. जबकि बाहरी NICU में मौजूद बच्चों को निकाला गया. अस्पताल में अफरातफरी की स्थिति रही. यह हादसा रात साढ़े 10 बजे हुआ. परिजन के मुताबिक, शुरुआत में उन्हें वार्ड से धुआं उठते दिखाई दिया, लेकिन देखते ही देखते ही आग भड़क गई. कुछ सोचने-समझने का मौका ही नहीं मिला.

सीएम योगी ने मुआवजे का किया ऐलान

सीएम योगी ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं, जिसकी प्राथमिक रिपोर्ट 12 घंटे के अंदर मांगी है. मृतक बच्चों के परिजन को 05-05 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल बच्चों के परिजन को 50-50 हजार रुपये तत्काल मुआवजा देने का निर्देश दिया है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सचिन माहोर के मुताबिक, एनआईसीयू वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे, जिनमें से 10 की मौत हो गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!