
अबतक इंडिया न्यूज 4 नवंबर । राजस्थान में बारां जिले से दिल दहला देने वाली एक खबर सामने आई है. बारां के किशनगंज थाना क्षेत्र में महरावता रुंडी गांव में बीती देर रात कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से वारकर अपने बाप की जान ले ली. आरोपी पुत्र राम सिंह शराब के नशे में अपने पिता रामस्वरूप से पैसे लेनदेन को लेकर गाली गलौज कर रहा था.
इसी दौरान पिता द्वारा डांटने पर बेटे ने कुल्हाड़ी से काटकर पिता को मौत के घाट उतार दिया. किशनगंज थाना अधिकारी विनोद कुमार के अनुसार रात्रि को पिता और पुत्र में पैसे के लेन-देन के मामले को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान शराब के नशे में पुत्र राम सिंह ने अपने ही पिता रामस्वरूप सहरिया उम्र 55 वर्ष निवासी महरावता रुंडी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
पुत्र राम सिंह ने शराब के नशे में अपने पिता को कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर आज जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक ओमेंद्र, थाना अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.
मृतक का मौके पर पंचनामा तैयार करवा कर मृतक का किशनगंज चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाया. साथ ही शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक की पत्नी गिरजावति ने हत्या के आरोपी पुत्र राम सिंह के खिलाफ पति रामस्वरूप की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है . पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.