
अबतक इंडिया न्यूज 11 नवंबर देशनोक । सोमवार को देशनोक राजकीय महाविद्यालय में एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर व महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर तथा विद्यार्थियों के साथ संवाद व बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के डॉ बृज मोहन खत्री ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि एपेक्स हॉस्पिटल के डॉ राजेन्द्र विश्नोई ने विद्यार्थियों से संवाद कर बी.एल.एस कैम्प के तहत सी.पी.आर का लघु प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण देकर विद्यार्थियों से इससे जुड़ी सामान्य जानकारी साझा की।साथ ही विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी।
एपेक्स हॉस्पिटल के डॉ राजेन्द्र व डॉ मोहिताश शर्मा ने महाविद्यालय के संकाय सदस्यों व कार्मिकों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें परामर्श से लाभान्वित किया।
कार्यक्रम में शिविर प्रभारी योगेश पंवार,नर्सिंग कर्मी इरफान,शिव सिंह भाटी तथा महाविद्यालय संकाय सदस्य व कर्मचारीगण डॉ अनिता सिहाग,डॉ अंशु राजपुरोहित, आशा खत्री,डॉ चम्पादेवी,डॉ गीता चौधरी,डॉ पवन कुमार रांकावत,डॉ राकेश खत्री,डॉ सोनाली सक्सेना सहित महाविद्यालय के स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।