पूर्व मंत्री व किसान नेता गुरजंट सिंह का 91 वर्ष की आयु में निधन, सीएम समेत कई दिग्गजों ने जताया शोक

अबतक इंडिया न्यूज 3 नवंबर । राजस्थान में श्रीगंगानगर के चर्चित किसान नेता और पूर्व मंत्री गुरजंट सिंह बराड़ का रविवार को 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे. बराड़ ने अपने राजनीतिक सफर में तीन बार विधायक का पद संभाला और किसानों के बीच खासे लोकप्रिय थे. वे पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते थे.
उनके निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है. गुरजंट सिंह बराड़ मौजूदा भाजपा विधायक गुरवीर सिंह बराड़ के दादा थे, जो सादुलशहर विधानसभा से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. गुरजंट सिंह बराड़ के निजी सहायक जगदेव सिंह बताया कि वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और रविवार शाम उनका निधन हो गया.
उन्होंने अपना राजनीतिक करियर युवावस्था में शुरू किया और उनकी यात्रा क्रय-विक्रय सहकारी समिति के निदेशक के रूप में शुरू हुई. इसके बाद वे कृषि विपणन बोर्ड, जयपुर के सदस्य, कृषि उपज मंडी समिति श्रीगंगानगर के अध्यक्ष और केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड श्रीगंगानगर के निदेशक समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे.
वे पंचायत समिति सादुलशहर के प्रधान, नैफेड के निदेशक और केंद्रीय उपक्रम नई दिल्ली के पदों पर भी अपनी सेवाएं दे चुके थे. गुरजंट सिंह बराड़ ने 1993 और 2003 में संगरिया विधानसभा से तथा 2013 में सादुलशहर विधानसभा से विधायक के रूप में जीत दर्ज की थी. वे एक बार सिंचाई राज्य मंत्री भी बने. अपने राजनीतिक सफर के बाद उन्होंने अपनी विरासत अपने पौते गुरवीर सिंह बराड़ को सौंपी, जो फिलहाल सादुलशहर से भाजपा विधायक हैं. इसके अलावा, बराड़ भाजपा संगठन में प्रदेश कार्यकारिणी के विभिन्न पदों पर भी कार्यरत रहे और क्षेत्र के एक बड़े किसान नेता के रूप में सम्मानित हुए.