देशनोक में पहली बार भागवत कथा में डबल छप्पनभोग, कथा वाचक लक्ष्मण दास जी ने कृष्ण बाल लीला ,अन्नकूट व पूतना का सुनाया प्रसंग

अबतक इंडिया न्यूज 19 नवंबर देशनोक । देशनोक करणी गौशाला में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में मंगलवार को अन्नकूट प्रसंग के दौरान डबल छप्पनभोग का आयोजन किया गया।देशनोक में श्रीमद्भागवत कथा में ऐसा डबल छप्पनभोग का आयोजन पहली बार हुआ हैं।पहला छप्पनभोग ठाकुर जी लगाया गया जबकि दूसरा छप्पनभोग गौमाता को लगाया गया। ठाकुर जी के छप्पनभोग में विभिन्न प्रकार के मिष्ठान,माखन,खीर इत्यादि शामिल किया गया जबकि गौमाता के छप्पनभोग में विभिन्न प्रकार की हरी सब्जियां ,लापसी,गुड़,फल सहित पौष्टिक आहार शामिल किया गया।
मंगलवार को संगीतमयी श्रीमद्भगवत कथा में कथा वाचक लक्ष्मण दास जी वृंदावन ने श्री कृष्ण बाल लीला के कई प्रसंगो का मनमोहक वाचन किया।बाल लीला के प्रसंगों में गिरिराज जी को अन्नकूट भोग प्रसंग ,पूतना वध सहित कालिया नाग का प्रसंग सुनाया।अन्नकूट पर प्रकाश डालते हुए कथावाचक लक्ष्मण दास जी ने बताया गिरिराज को अन्न का भोग बृजवासियों ने भावविभोर हो कर लगाया।भोग की मात्रा इतनी अधिक थी कि अन्न का कूट(पर्वत)बन गया जिससे इसका नाम अन्नकूट के रूप प्रचलित हो गया।श्रीमद्भागवत कथा में अन्नकूट प्रसंग के दिन छप्पनभोग बेहद शुभ माना जाता है।
श्रीमद्भागवत कथा के शुरू करने पूर्व नित्य प्रभात फेरी नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली जाती है।कथा वाचन के बाद रात्रि को नानी बाई का मायरा का आयोजन होता है।
कथा का आयोजन सियावत देपावत परिवार की बहन-बेटियों द्वारा किया गया है।