
अबतक इंडिया न्यूज 17 नवंबर देशनोक । देशनोक पुलिस ने डीजल चोरी के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को धर दबोचा है।बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश,एसपी कावेंद्र सिंह सागर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सांदू के निर्देशन व नोखा वृताधिकारी हिमांशु जोशी के सुपरविजन में देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने डीजल चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर गहन अनुसंधान किया जा रहा है।
एसएचओ सुमन शेखावत ने बताया कि देशनोक थाने दर्ज डीजल चोरी प्रकरण में तौसीफ पुत्र हकीम खां ,अबरार हुसैन पुत्र मुसव्वर हुसैन,तालिब पुत्र रफीक खां व तौसीफ पुत्र अकरम खां सभी निवासी जिला शाजापुर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।इन चारों शातिर डीजल चोरों ने बीकानेर व नागौर जिले विभिन्न थाना क्षेत्रों में डीजल चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है।
इनकी रही विशेष भूमिका
डीजल चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी में एसएचओ सुमन शेखावत,हेड कांस्टेबल भंवरू खां, कांस्टेबल पुरुषोत्तम व तेजाराम की विशेष भूमिका रही।