Breaking newsयुवाराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

संभागीय आयुक्त और रोल पर्यवेक्षक वंदना सिंघवी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की ली बैठक सभी राजनैतिक दल नियुक्त करें बीएलएः संभागीय आयुक्त

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 4 नवंबर। संभागीय आयुक्त एवं मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की रोल पर्यवेक्षक वंदना सिंघवी ने सोमवार को एनआईसी कांफ्रेंस हाॅल में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दलों द्वारा बूथ लेवल अभिकर्ताओं (बीएलए) की नियुक्ति करते हुए सूची उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ और त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए निर्वाचक पंजीयन अधिकारी (ईआरओ) से लेकर बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) तक अपना काम कर रहे हैं। इसमें बीएलए की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने पुनरीक्षण अभियान की विभिन्न तिथियों के बारे में बताया और कहा कि 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाला कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित नहीं रहे, यह सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बीकानेर पूर्व और पश्चिम के ईआरओ को सभी बीएलओ की बैठक लेने और पुनरीक्षण अभियान से जुड़े कार्य पूर्ण गंभीरता से करने के लिए निर्देशित करने को कहा। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के श्याम सुंदर चौधरी, मोहम्मद रमजान अब्बासी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नितिन वत्सस, प्रहलाद सिंह मार्शल तथा आम आदमी पार्टी के संजय पाल मौजूद रहे।

मतदान केन्द्रों का किया अवलोकन
बैठक के पश्चात् संभागीय आयुक्त ने बीकानेर पूर्व एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया तथा बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान लोक प्रशिक्षण संस्थान, जैन पीजी काॅलेज, श्री जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय भैंरूदान करनाणी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ द्वारा किए गए हाउस टू हाउस सर्वे, भावी मतदाताओं के चिन्हीकरण, बीएलओ ऐप आदि के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि जिन बीएलओ द्वारा अब तक संतोषजनक कार्य नहीं किया गया है, उन्हें गति लाने के लिए ताकीद किया जाए। इस दौरान एडीएम सिटी तथा ईआरओ बीकानेर पश्चिम रमेश देव, एसडीएम बीकानेर तथा ईआरओ बीकानेर पूर्व कविता गोदारा साथ रहे।

छह जनवरी को होगा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन
संभागीय आयुक्त ने बताया कि मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 29 अक्टूबर से प्रारम्भ हुआ। छह जनवरी को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 रखी गई है। मतदाताओं से 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। 9 और 23 नवंबर को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा या स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर समिति के साथ बैठक कर पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। 10 और 24 नवंबर को मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान के तहत राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे आपत्तियों के आवेदन लिए जाएंगे। प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसंबर तक किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!