
अबतक इंडिया न्यूज़ 1 नवंबर। दिवाली का पर्व अभी खत्म नहीं हुआ है 31 अक्टूबर को कुछ राज्यों में दिवाली मनाई गई है और कुछ राज्यों में आज 1 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी और अमावस्या तिथि खत्म होने के साथ लक्ष्मी पूजन का समापन किया जाएगा.
देशनोक करणी माता मंदिर आज 1 नवंबर शुक्रवार को दिवाली का पारंपरिक विशेष पूजन किया जायेगा।मन्दिर प्रन्यास के उपाध्यक्ष सीता दान ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर के शास्त्रोक्त आचार्य नरेंद्र कुमार मिश्र के सान्निध्य में शुक्रवार 1 नवम्बर की शाम को 6.40 से 8.37 बजे के मध्य वृष लग्न में दिवाली का पारंपरिक विशेष पूजन किया जायेगा।
इन राज्यों में 1 नवंबर को मनेगी दिवाली
दिल्ली, मुंबई, राजस्थान और उत्तराखंड में दिवाली आज 1 नवंबर को मनाई जाएगी और दिल्ली, मुंबई के कुछ हिस्सों में 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई जा चुकी है. जिन राज्यों में दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जा चुकी है उन्हें अब गोवर्धन पूजा का इंतजार है. देश को बड़े मंदिरों में दिवाली एक नवंबर को मनाई जाएगी, जिससे लोग भ्रमित हैं. कुछ लोगों का मानना है कि छुट्टी 31 अक्टूबर को है, इसलिए पर्व भी उसी दिन मनाया जाएगा.
उत्तराखंड और मुंबई
ज्योतिषियों के अनुसार, उत्तराखंड राज्य में दिवाली 1 नवंबर दिन शुक्रवार को पड़ रही है. हालांकि, सरकारी कर्मचारियों की औपचारिक छुट्टी शहर में 31 अक्टूबर के दिन ही होगी और दिवाली 1 नवंबर को मनाई जाएगी और मुंबई में भी दिवाली को लेकर 2 अलग-अलग मत बने हैं. इसलिए दिवाली मुंबई के कुछ इलाकों में 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई जा चुकी है और कुछ इलाकों में आज 1 नवंबर को मनाई जाएगी.
धर्म ग्रंथों के मुताबिक दो दिन प्रदोष काल में अमावस्या की व्याप्ति कम या अधिक होने पर दूसरे दिन अमावस्या के दिन लक्ष्मी पूजन करना शास्त्र सम्मत माना गया है. अमावस्या और प्रतिपदा युक्त अमावस्या होने पर इसी दिन लक्ष्मी पूजन करना उचित माना जाता है. इसीलिए इन राज्यों में 1 नवंबर को ही लक्ष्मी पूजन किया जाएगा. क्योंकि यहां के लोग उदयातिथि के अनुसार, दिवाली की पूजा करेंगे.