Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजस्थानराज्यशिक्षा

देशनोक संस्कार क्लासेज में आयोजित हुई कांसेप्ट साइंस चैम्प टैस्ट 2025 परीक्षा

अबतक इंडिया न्यूज 10 नवंबर देशनोक । कांसेप्ट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तत्वावधान में रविवार को साइंस चैम्प स्कॉलरशिप एंट्रेंस टेस्ट 2025 का  देशनोक में संस्कार क्लासेज में आयोजित की गई ।
   संस्था के प्रमुख सुशील परिहार ने बताया कि इस परीक्षा में देशनोक कस्बे के एक सौ पचास विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें कक्षा  8 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया । सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
विजेताओं के कांसेप्ट इंस्टीट्यूट के द्वारा प्रवेश पर पारितोषिक किया जाएगा और छात्रवृत्ति दी जाएगी ।
इस अवसर पर संस्थान के सभी अध्यापकों ने परीक्षा सम्पन्न कराई।  बीकानेर संभाग के रीजनल हेड कांसेप्ट इंस्टीट्यूट के मिढ़ा सर का अभिनंदन किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!