Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजनीतिराजस्थानराज्य

बादल कुछ देर तो सूरज को अदृश्य कर सकते, पर सूर्य की दमक को रोकने का सामर्थ्य उनमें नहीं- वसुंधरा राजे

अबतक इंडिया न्यूज 24 नवंबर झालावाड़ । पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह  शनिवार को एक दिवसीय झालावाड़ दौरे पर रहे. इस दौरान पूर्व सीएम राजे और सांसद दुष्यंत सिंह ने झालरापाटन के थाना सर्किल पर नवस्थापित महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा का लोकार्पण किया. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक गोविंद रानीपुरिया कालूराम मेघवाल तथा कंवरलाल मीणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और झालरापाटन पालिकाध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड़ भी मौजूद रहे।

झालावाड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि बादल कुछ देर तो सूरज के आगे आकर उसे अदृश्य कर सकते हैं, पर अधिक देर तक सूरज की दमक को रोकने का सामर्थ्य उनमें नहीं होता. महाराणा प्रताप के जीवन से हमें यह प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि आजकल लोग पीठ में छुरा घोंपने में माहिर हैं, जबकि महाराणा कभी ऐसा नहीं करते थे. वे निहत्थे पर वार भी नहीं करते थे. दो तलवार साथ रखते थे,एक अपने लिए और एक निहत्थे के लिए.

वसुंधरा राजे महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बोल रही थी. वे बोली उन्होंने महिलाओं पर कभी हमला नहीं किया. वे मातृभूमि की रक्षा के लिए अंत तक लड़े. पूर्व सीएम ने महाराणा प्रताप के 10 सीख बताते हुए कहा कि समय का चक्र पहिये सा घूमता है. महलों में मख़मल पर सोने वाले राजा को भी जंगल में काँटों पर सोना पड़ता है. महाराणा का जीवन दर्शन हमें यही सिखाता है. महाराणा का सिद्धांत था अत्यंत विकट परिस्थिति में भी जो हार नहीं मानते हैं,जीत उन्ही की होती है.

जो सुख में अति प्रसन्न और संकट में डर कर झुक जाते हैं,उन्हें न तो सफलता मिलती और न ही इतिहास उन्हें याद रखता है . सांप से कितना ही प्रेम करलो,वह अपने स्वभाव के अनुरूप कभी न कभी तो आप पर जहर उगलेगा ही. सर कटालो,लेकिन दुश्मन के सामने कभी सर मत झुकाओ. जब तक लक्ष्य प्राप्ति न हो जाये,तब तक 24 घंटे जागते रहो. सोओ मत.

इस दौरान उन्होंने झालावाड़ में हवाई सेवा शुरू करने के जल्द से जल्द बात कही कहा कि यहां पर सड़कों का जाल बिछ गया ट्रेन आ गई. अब हवाई जहाज बाकी है उससे भी जल्द उतारने की तैयारी है. इसके लिए नितिन गडकरी से बात करेंगे.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!