Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजनीतिराजस्थान

खींवसर सीट पर बेनीवाल के आगे गढ़ बचाने की चुनौती, BJP ने भी झोंकी ताकत, क्षत्रिय वोटर्स पर सबकी नजर

अबतक इंडिया न्यूज 12 नवंबर । राजस्थान के जयपुर से करीब 280 किमी दूर खींवसर विधानसभा सीट पर माहौल पूरी तरह से गर्म है. यहां पहले इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हुआ करता था, अब सीधी लड़ाई है. बीजेपी और आरएलपी में सीधी टक्कर दिख रही है. ये सीट दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है. चूंकि, यहां से आरएलपी के हनुमान बेनीवाल लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

वहीं, बीजेपी ने अपने पूर्व प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को फिर मौका दिया है. इन दोनों में सीधी लड़ाई बन गई. कांग्रेस की डॉ. रतन चौधरी भी चुनाव मैदान में है. लेकिन मतदाता दो फाड़ हो चुके हैं. तीसरे के लिए कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है.

कम वोटों का अंतर और बड़ा चुनाव
पिछली बार हनुमान बेनीवाल खुद सिर्फ 2059 वोटों से चुनाव जीत कर आए थे. अब उन्हें इस चुनाव में और बड़ी चुनौती दिख रही है, उन्हें वोटों का अंतर भी बढ़ाना है. वहीं बीजेपी उस गैप को भरने में लगी है. क्षत्रिय वोटर्स को एक किया जा रहा है. रावणा राजपूत और राजपूत दोनों को साधा जा रहा. चूंकि, इस बार यहां से कोई राजपूत चुनाव नहीं लड़ रहा है. इसलिए राजपूत मतदाता साफ तौर पर निर्णायक की भूमिका में है और यही से चुनाव की कहानी बदल जाती है.

लोग और पुराना काम
खींवसर विधानसभा क्षेत्र के पालड़ी जोधा गांव के लोगों का कहना है कि सिंचाई बड़ा मुद्दा है, जिसके लिए काम नहीं हुआ है. वहीं, कुछ लोग बिजली को मुद्दा बता रहे हैं. सड़क और अन्य सुविधाओं की बातें भी हो रही हैं. लोग हनुमान बेनीवाल के पिछले कामों की चर्चा कर रहे हैं. इन तमाम बातों पर मंथन चल रहा है.

बता दें कि राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. उससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!