एकनाथ शिंदे के बाद अब देवेंद्र फडणवीस ने कह दी बड़ी बात, कहा- सभी शंकाएं दूर; अब शपथ लेने की तैयारी

अबतक इंडिया न्यूज 27 नवंबर । महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी खींचतान खत्म हो गया है. शिवसेना-शिंदे के चीफ एकनाथ ने सीएम बनने की चाहत को दबा दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हाईकमान जो भी फैसला करेगा, उसे वह और उनकी पार्टी स्वीकार करेगी. अब देवेंद्र फडणवीस का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय हो गया है. बता दें कि महायुति के एक अन्य घटक दल अजित पवार की एनसीपी पहले ही फडणवीस के सीएम बनने का समर्थन कर चुके हैं.
महायुति 2.0 का महाशो, शपथ ग्रहण की तारीख तय
एकनाथ शिंदे की ओर से रुख साफ किए जाने के बाद अब महायुति बम-बम है. नई सरकार के शपथ लेने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सूत्रों की मानें तो महायुति 2.0 का शपथ ग्रहण समारोह 2 दिसंबर 2024 को हो सकता है. शपथ ग्रहण समारोह वानखेड़े स्टेडियम या फिर शिवाजी पार्क में आयोजित किया जा सकता है.
महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण की तैयारी
एकनाथ शिंदे की घोषणा के बाद अब महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की कोशिशें तेज हो गई हैं. सूत्रों की मानें तो ओथ टेकिंग सेरेमनी 2 दिसंबर को होगी. इस ग्रांड आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे. देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.
#WATCH | Nagpur | “In our Mahayuti, there was never a difference of opinions towards one another. We have always made decisions by sitting together and we have said before elections that we will take the decision (regarding CM’s post) collectively after the elections. A few… pic.twitter.com/HH7DNo3l77
— ANI (@ANI) November 27, 2024
एकनाथ शिंदे के बाद अब देवेंद्र फडणवीस ने कह दी बड़ी बात
एकनाथ शिंदे के बाद अब बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमारी महायुति में सभी नेता साथ बैठकर विचार करते हैं. नागपुर में बयान देते हुए उन्होंने कहा कि एक मत होकर फैसला लिया जाता है. लोगों के मन में जो शंका थी, उसको एकनाथ शिंदे ने दूर किया है.
#WATCH | Thane: While speaking about the CM face for Maharashtra, caretaker CM and Shiv Sena chief Eknath Shinde says, “…A meeting of all three parties (of Mahayuti) will be held with Amit Shah tomorrow (28th November). Detailed discussions will be held in that meeting. After… pic.twitter.com/1mfPokGGB3
— ANI (@ANI) November 27, 2024
हम बाला साहेब ठाकरे के विचारों को लेकर आगे बढ़े- एकनाथ शिंदे
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के अगले सीएम को लेकर तस्वीर साफ कर दी है. शिंदे ने मुख्यमंत्री बनने की जिद को छोड़ते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो भी निर्णय लेंगे उसे वह स्वीकार करेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद कि उन्होंने जनता का काम करने की मजबूती दी. केंद्र ने पूरा समर्थन दिया तभी महाराष्ट्र में विकास कार्यों में तेजी आई. शिंदे ने आगे कहा कि हम बालासाहेब के विचारों को लेकर आगे बढ़े.