Breaking newsकानूनटॉप न्यूज़दुनियादेश

अडानी ने बांग्लादेश को दी चेतावनी, 7 नवंबर तक बकाया पेमेंट नहीं किया तो काट दी जाएगी पूरी बिजली

अबतक इंडिया न्यूज 3 नवंबर । बांग्लादेश में बिजली का संकट गहरा सकता है। अडानी ग्रुप ने बांग्लादेश से कहा है कि वह 7 नवंबर तक बकाया पेमेंट करे। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो अडानी पावर बांग्लादेश को बिजली की सप्लाई बंद कर देगा। ऐसा होने पर बांग्लादेश में बिजली का संकट पैदा हो सकता है। फिलहाल अडानी पावर ने बांग्लादेश की आधी सप्लाई रोक दी है।

अडानी पावर बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति करता है। बांग्लादेश पर अडानी पावर का 850 मिलियन डॉलर (करीब 7200 करोड़ रुपये) बकाया है। इस रकम को मांगने के लिए अडानी पावर ने कई बार बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ बातचीत की लेकिन कोई हल नहीं निकला। ऐसे में अडानी ने बिजली सप्लाई काटने की बात कही है।

पहले तय की थी 31 अक्टूबर की तारीख

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अडानी ने बकाया राशि का पेमेंट करने और पेमेंट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) को 170 मिलियन डॉलर (करीब 1500 करोड़ रुपये) का लेटर ऑफ क्रेडिट (एलसी) देने को कहा था। इसे देने के लिए 31 अक्टूबर तक की समयसीमा तय की थी।

सूत्रों के मुताबिक बीपीडीबी ने कृषि बैंक के माध्यम से बकाया राशि के लिए एलसी जारी करने की मांग की। लेकिन यह कदम बिजली खरीद समझौते की शर्तों के अनुरूप नहीं था। डॉलर की कमी को इसका एक कारण बताया गया। ऐसे में बीपीडीबी अडानी पावर को एलसी नहीं दे पाया।

आधी कर दी बिजली की सप्लाई

एलसी न मिलने पर अडानी पावर झारखंड लिमिटेड ने बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति आधी कर दी। ऐसे में पहले से संकट के दौर से गुजर रहे बांग्लादेश में अब बिजली का भी संकट पैदा हो गया है।

अडानी पावर झारखंड बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ा बिजली आपूर्तिकर्ता है। इसके बाद पायरा (1,244 मेगावाट), रामपाल (1,234 मेगावाट) और एसएस पावर I (1,224 मेगावाट) प्लांट हैं।

अडानी पर भी पड़ेगा असर

बांग्लादेश को बिजली की सप्लाई गोड्डा प्लांट से दी जाती है। इस प्लांट से बांग्लादेश एकमात्र बिजली खरीदार है। बांग्लादेश को आधी सप्लाई रोकने से अडानी पावर झारखंड को 800 मेगावाट की दो यूनिट में से एक को बंद करना पड़ा है। ऐसे में इसका असर अडानी ग्रुप पर भी दिखाई देगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!