
अबतक इंडिया न्यूज 16 नवंबर । शनिवार की शाम को देशनोक-जेगला मार्ग पर कार-बाइक की टक्कर हो गई जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया।मृतक बाइक सवार का शव देशनोक पुलिस ने देशनोक सीएचसी की मोर्चरी रूम में रखवाया है।दोनों ही बाइक सवार पांचू थानाक्षेत्र के भेलू गांव निवासी है।
देशनोक थाने के हेड कांस्टेबल पूर्णाराम ने सड़क दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे देशनोक-जेगला रोड़ पर इको कार नं RJ50CA 1534 ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे एक बाइक सवार सुनील पुत्र कोजाराम नायक निवासी भेलू की मौत हो गई।दूसरा बाइक सवार सुनील पुत्र देवाराम नायक निवासी भेलू गभीर रूप से घायल हो गया जिसे बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।मृतक बाइक सवार का शव देशनोक सीएचसी के मोर्चरी रूम में रखवाया गया है।परिजनों को सूचना दे दी गई।
बताया जा रहा है कि इको कार जेगला से देशनोक की ओर आ रही थी जबकि बाइक देशनोक से जेगला की ओर जा रही थी तभी कार ने रोंग साइड में जा कर बाइक को टक्कर मार दी।इको कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया।पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।